Rajasthan Driver Bharti 2k23 , Rajasthan Driver bharti 2023 Offline form Start , Rajasthan new Vacancy 2023 ,कार्यालय जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, दौसा
Total Post : 001
राजस्थान मोटर गैराज अधीनस्थ सेवा नियम 1979 व समय-समय पर संशोधित नियम के अन्तर्गत जिला पूल में वाहन चालकों की सीधी भर्ती के 01 पद पर ट्रेड टेस्ट के माध्यम से नियुक्ति हेतु इच्छुक एवं पात्र आवेदकों से ऑफलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। कुल रिक्त पदों की संख्या निम्नानुसार है:
नोटः- उपरोक्त पदों में कमी अथवा वृद्धि किये जाने हेतु विभाग स्वतन्त्र रहेगा। महिलाओं, उत्कृष्ठ खिलाडियों एवं भूतपूर्व सैनिकों के लिए आरक्षित पदों का आरक्षण दण्डवत रहेगा
आरक्षण:-
विज्ञापित उक्त पदों की रिक्तियों में आरक्षण राजस्थान सरकार के प्रचलित नियमानुसार देय होगा। आयुः- आवेदक दिनांक 01 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुका हो और 40 वर्ष की आयु का नहीं हो। राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी आयु सीमा में छूट संबंधी प्रावधान लागू होंगे।
आवेदन शुल्कः
सामान्य वर्ग एवं अन्य पिछड़ा वर्ग अति पिछड़ा वर्ग के क्रीमीलेयर श्रेणी के आवेदकों हेतु रूपये 600/- अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति एवं नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के आवेदकों (जो राजस्थान के स्थायी निवासी है) हेतु रूपये 400/- है, का डिमाण्ड ड्राफ्ट “जिला कलक्टर दौसा ” के नाम से दौसा जिले में देय हो. आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना होगा। उपरोक्त शुल्क किसी भी परिस्थिति में लौटाया नहीं जायेगा।
नोटः- राजस्थान राज्य से भिन्न अन्य राज्य के अ.जा./अ.ज.जा./अ.पि.व. / अति पि.व./आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों एवं राजस्थान राज्य के अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग के क्रीमीलेयर श्रेणी के अभ्यर्थियों को सामान्य वर्ग का अभ्यर्थी माना जायेगा। अतः ऐसे आवेदक सामान्य श्रेणी का आवेदन भर कर आवेदन करें। |
पद का वेतनमानः सातवें वेतनमान का पे मेट्रिक्स लेवल-5 एवं दो वर्ष के परिवीक्षा काल में नियत पारिश्रामिक रूपये 14600/- मासिक देय होगा एवं राज्य सरकार द्वारा निर्धारित पेंशन योजना लागू होगी।
भर्ती हेतु पात्रता:-
सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थाओं/ बोर्ड से न्यूनतम 8वीं कक्षा उत्तीर्ण, हल्का एवं भारी वाहन चलाने का स्थायी लाईसेन्स, वाहन – चालक के रूप में तीन वर्ष का वाहन चलाने का अनुभव, वजन 65 किलोग्राम से अधिक न हो, आखों की दृष्टि चश्मा रहित / सहित- 6×6 वाहन की रोड़
साईड रिपेयर का ज्ञान एवं वाहन चालन की दक्षता की जांच ट्रेड टेस्ट द्वारा की जायेगी। अतः पात्रता की जांच / सत्यापन के समय किसी भी तरह अयोग्य पाये जाने पर अभ्यर्थी स्वयं जिम्मेदार होगा। इसमें विभाग किसी भी रूप में जिम्मेदार नहीं होगा। आवेदन पत्र भेजने का पता एवं अन्तिम तिथि:- • आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में भरे हुए व्यक्तिशः अथवा रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से अन्तिम – | दिनांक 28.08.2023 सोमवार को सायं 05.30 बजे तक स्वीकार्य होंगे। आवेदन पत्र भेजने का पता है- “कमरा नंबर 207, प्रथम तल, कार्यालय जिला कलक्टर दौसा (राज.)। निर्धारित समयावधि के बाद प्राप्त होने पर आवेदन पत्र स्वीकार्य नहीं होंगे।
चयन का आधार:-
राजस्थान मोटर गैराज अधीनस्थ सेवा नियम, 1979 एवं समय-समय पर संशोधित नियमों में वर्णित प्रावधानों के अनुसार अनुसूची – में वर्णित ट्रेड टेस्ट के आधार पर चयन होगा। इस हेतु ट्रेड टेस्ट परीक्षण में ड्राइविंग टेस्ट के 50 अंक सिम्युलेटर टेस्ट के 15 अंक रोड साईड मरम्मत का ज्ञान 25 अंक में से अंक दिये जायेंगे। ट्रेड टेस्ट में सफल रहे अभ्यर्थियों में से ऐसे अभ्यर्थी जो राजकीय अथवा राज्य सरकार के अधीनस्थ विभागों/उपक्रम, राज्य सरकार के निगमों/ बोर्ड/ आयोगों में वाहन चालन का अनुभव रखते हो उन्हें अनुभव अवधि के आधार पर अधिकतम 10 अंक दिये जा सकेंगे तथा | ट्रेड टेस्ट में सफल रहे अभ्यर्थियों द्वारा प्राप्त अंकों व अनुभव के अंकों के आधार पर मैरिट सूची तैयार कर अवधारित योग्यता क्रम में चयन किया जाएगा।
भर्ती से संबंधित शेष दिशा निर्देश, आवेदन पत्र व शपथ पत्र का प्रारूप तथा आवश्यक दस्तावेजों की सूची का विस्तृत विज्ञापन कार्यालय
जिला कलक्टर दौसा की वेबसाईट https://dausa.rajasthan.gov.in पर दिनांक 07.08.2023 से उपलब्ध होगा। विभाग उपरोक्त विज्ञापन
को कारण बताये बगैर निरस्त करने का अधिकार सुरक्षित रखता है।
Telegram Join : Click Here
LDC Bharti 2023 : Click Here