Latest Post

Driver Grade I Bharti 2025 Apply Online Now Rajasthan VDO Result 2025 Latest Out RRB Group D Exam City 2025 Download Rajasthan Patwari Result 2025 Download Out Rajasthan 4th Grade Bharti 2025 Cut Off Marks Rajasthan 4th Grade Result and Cut off RSMSSB Grade 4 Cut off 2025 Expected Rajasthan High Court new Class IV Exam Date RRB Group D Admit Card 2025 Out Download rrbcdg.gov.in UP Home Guard Recruitment 2025 Apply Now Rajasthan Driver Admit Card 2024 Download Rajasthan Police Constable Result and Cut Off 2025 latest Rajasthan Police Constable Result 2025 Pdf Rajasthan Police Constable Result 2025 OUT Download Merit List PDF & Check PET/PST Dates @police.rajasthan.gov.in Sainik School Chittorgarh Bharti 2025 Apply Now

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज ही दो भर्तियों के नोटिफिकेशन जारी कर दिए गए हैं जिनके पद 9879 पद है जिनके फॉर्म 5 मई से 4 जून तक भरे जाएंगे नर्सिंग ऑफिसर और फार्मासिस्ट के पदों पर विज्ञप्ति जारी नीचे से आप संपूर्ण जानकारी देखें

राजस्थान चिकित्सा विभाग में नोटिफिकेशन जारी 18112 पदों पर 8 नई भर्तियों का ऑनलाइन आवेदन शुरू सभी अभ्यर्थियों यहां से करें आवेदन , फार्मासिस्ट नर्सिंग ऑफिसर लैब टेक्नीशियन सहायक रेडियोग्राफर महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता ईसीजी टेक्नीशियन डेंटल टेक्नीशियन और नेत्र सहायक इन सभी पदों पर नोटिफिकेशन जारी

राजस्थान की 2 भर्ती विज्ञप्ति के फॉर्म शुरू हो चुके हैं नर्सिंग ऑफिसर और फार्मासिस्ट के संपूर्ण जानकारी आप देख सकते इन दोनों भर्तियों के बारे में नीचे से

अब राजस्थान में 5 भर्तीयों का नहीं 8 भर्तियों के नोटिफिकेशन होगें जारी 18112 पदों पर इस प्रकार वर्गीकरण

भर्ती आज या कल में जारी कर दी जाएगी

बेरोजगारों के लिए खुशखबर चिकित्सा विभाग में खुलेगा तिगुनी भर्तियों का पिटारा !, 6523 के बजाय 18112 पदों पर होगी चिकित्सा विभाग में भर्तियां, नर्सिंग ऑफिसर के 1289 पदों को बढ़ाकर किया गया 7860, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के 1155 पदों को बढ़ाकर किया गया 3736, फार्मासिस्ट में 2020 के बजाय 2880,सहायक रेडियोग्राफर के 1015 के बजाय 1090, लैब टेक्निशियन के 1044 पदों के बजाय 2205 पदों पर जारी होगी विज्ञप्ति, इसके साथ ही तीन नए कैडर को भी भर्ती प्रक्रिया में किया गया शामिल, इसमें ईसीजी टेक्नीशियन के 116, डेंटल टेक्नीशियन के 131 और नेत्र सहायक के 94 पदों को किया गया नई भर्ती प्रक्रिया में शामिल, चिकित्सा विभाग ने शिफू संस्थान को भेजी भर्ती पदों की संशोधित सूचना, संभवतया इसी सप्ताह से चरणबद्ध जारी होंगे भर्ती विज्ञापन

राजस्थान चिकित्सा विभाग भर्तियों को लेकर बड़ी खबर 17774 पदों पर होगी 5 नई भर्तियां विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी 11000 पदों की नई मंजूरी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लिया बड़ा फैसला , 2023 में होने वाली सबसे बड़ी भर्ती होगी चिकित्सा विभाग में नोटिफिकेशन अगले सप्ताह होगा जारी आपको यहीं पर देखने को मिलेगी सबसे पहले अपडेट

यहां से एक एक जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें

अगले हफ्ते से शुरू होगी 17774 पदों पर भर्ती प्रक्रिया पहले 6000 पद थे अब 11000 पदों की बढ़ोतरी

चिकित्सा विभाग ने हाल ही में 19 अप्रैल को पांच भर्तियों को निरस्त किया था निरस्त करने के बाद राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान के निदेशक डॉ आरपी डोरिया ने दी जानकारी की दोबारा से भर्ती होगी अगले सप्ताह से 17774 पदों पर

राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान शिबू ने गुरुवार को चिकित्सा विभाग के लिए हो रही पांच भर्तियों को निरस्त करने का आदेश जारी कर दिया था चिकित्सा विभाग ने आदेश जारी करने का पत्र मिलते ही राजस्थान स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण ने यह बड़ा फैसला लिया है कि इन पांचों भर्ती परीक्षाओं को अगले सप्ताह से फिर से शुरू किया जाएगा ज्यादा समय नहीं लिया जाएगा बेरोजगारों का क्योंकि इन्हें तैयारी करते हुए साल बीत गए हैं अब अशोक गहलोत सरकार चाहती है कि भर्ती प्रक्रिया ओं को जल्दी से जल्दी किया जाए पूर्ण ताकि राजस्थान के बेरोजगारों को रोजगार मिल सके

हालांकि आप सभी लोगों को पता ही होगा पहले 6523 पादते जो कि अब बढ़ाकर 17714 कर दिए गए हैं इससे साफ होता है कि 11000 से अधिक पदों पर बढ़ोतरी हुई है और इससे राजस्थान में तैयारी करने वाले चिकित्सा विभाग के अभ्यर्थियों को खुशी की लहर दौड़ गई है और मुख्यमंत्री का आभार जता रहे हैं , अब मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि इन भर्ती परीक्षाओं को जल्दी से जल्दी शुरू करके जल्दी ही इनकी जॉइनिंग दे दी जाएगी

सभी भर्तियों की विज्ञप्ति अलग-अलग जारी की जाएगी अनुभव प्रमाण पत्रों के मामले में भी कुछ संशोधन किया जा सकता है पहले आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों को दोबारा से आवेदन नहीं करना पड़ेगा , यदि पहले किए गए आवेदन वाले अभ्यर्थियों को भी कोई आवेदन करना होगा या एडिट करना होगा तो जानकारी आपको यहीं पर दी जाएगी

पदों का वर्गीकरण इस प्रकार होगा अब

फार्मासिस्ट नर्सिंग ऑफिसर लैब टेक्नीशियन सहायक रेडियोग्राफर महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता इन पांचों भर्तियों के फोरम होने शुरू और इनमें इतने पद रहेंगे

भर्ती नाम पहले इतने पद अब इतने होंगे पद
फार्मेसिस्ट 20202859 Notification जारी
नर्सिंग ऑफिसर 12897020 Notification जारी
लैब टेक्नीशियन 10442205
सहायक रेडियोग्राफर 10151090
महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता11553739
ईसीजी टेक्नीशियन0116
डेंटल टेक्नीशियन0131
नेत्र सहायक 094
कुल पद 18112

फार्मासिस्ट यूथ वेलफेयर संस्थान के अध्यक्ष प्रवीण सेन का कहना है

3 साल पुराने अनुभव प्रमाण पत्र मान्य हो हम लंबे समय से भर्तियों की पूरी होने का इंतजार कर रहे थे लेकिन निरस्त होने से निराश है अब विभाग जेल्दीन भर्ती प्रक्रियाओं को शुरू कर रहा है तो हमें चाहिए कि 3 या से अधिक साल पुराने वाले अनुभव प्रमाण पत्र को मान्यता दी जाए

राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान के निदेशक डॉक्टर आरपी डोरिया ने कहा

चिकित्सा विभाग ने पांचों भर्तियों को निरस्त कर दिया गया था परंतु जल्दी नए सिरे से भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी संभवत अगले सप्ताह इनके नोटिफिकेशन जारी कर दिए जाएंगे

5 नई भर्ती होने वाली उनके नोटिफिकेशन

भर्ती Notification
फार्मासिस्ट Click Here
नर्सिंग ऑफिसरClick Here
लैब टेक्नीशियनSoon
सहायक रेडियोग्राफरSoon
महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताSoon

Imp Date & Link :

Official Website Click Here
Online Form Start 5 May 2023
Last Date 4 June 2023
Apply Online Click Here
Telegram Join Click Here
WhatsApp Group Click Here

चिकित्सा विभाग भर्ती से जुड़ी सारी जानकारी सबसे पहले अपडेट पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से और व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं और आपको सबसे पहले अपडेट यहीं पर दी जाएगी पल पल के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *