Latest Post

Rajasthan JTA Bharti 2024 2600 post Rajasthan 90000 post Bharti 2025 Rajasthan panchayat chunav 2025 Date Pashu Parichar exam free bus 1 December RSMSSB Pashu Parichar Admit Card 2024 Rajasthan by Election Exit Poll RSMSSB CET Answer key Official 2024 Rajasthan REET Online form 2024 Rajasthan School 4th class Bharti 2024 Deepavali Celebration 2024 News RSMSSB CET Admit Card 2024 Download Rajasthan REET Bharti 2025 Rajasthan Police CBT Result 2024 Rajasthan Police New Bharti Notice Rajasthan Safai Karmchari Bharti 23820

Common Eligibility Test (Senior Secondary Level) – 2022

Under the Rajasthan Subordinate and Clerical Services (Equal Eligibility Test) Rules 2022, online applications are invited by the Board in the prescribed form for the same eligibility test (Senior Secondary level) for the following services.

सेवा का नामपद का नाम
राजस्थान वन अधीनस्थ सेवा वनपाल
राजस्थान अल्पसंख्यक मामलात अधीनस्थ सेवा छात्रावास अधीक्षक
राजस्थान सचिवालय लिपिकवर्गीय सेवालिपिक ग्रेड-II
राजस्थान अधीनस्थ कार्यालय लिपिकवर्गीय सेवाकनिष्ठ सहायक
राजस्थान लोक सेवा आयोग कार्यालय लिपिकवर्गीय सेवालिपिक ग्रेड-II
राजस्थान आबकारी अधीनस्थ सेवा ( निवारक शाखा)जमादार ग्रेड-II
राजस्थान पुलिस अधीनस्थ सेवाकास्टेबल

2. Application and Examination Fee: –

The applicant according to his category, the fee is as follows in the prescribed E-Mitra Kiosk or Jan.Submit online to the Selection Board through Facilitation Center (C.S.C.).

(क) सामान्य वर्ग व कीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग के आवेदन हेतु रूपये 450/

(ख) राजस्थान के नॉन कीमलेयर श्रेणी के पिछड़ा वर्ग / अति पिछडा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के आवेदक हेतु रू. 350/

(ग) समस्त विशेष योग्यजन तथा राजस्थान के अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के आवेदक हेतु रूपये 250/

(घ) कार्मिक विभाग के परिपत्र क्रमांक 4.8 (3) कार्मिक / या-2/18 दिनांक 02.05.2018 के अनुसार सभी वर्ग के ऐसे अभ्यर्थी जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रूपये से कम है, के लिये अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के समान ही परीक्षा शुल्क रूपये 250/- देय है। कृपया इस संबंध में नीचे अंकित नोट संख्या 3 भी अवश्य देखें)

Eligibility & Educational Qualification:

S.No.विभाग का नामपद का नामआयु सीमा (01.01. 2023)शैक्षणिक योग्यता
1.वन विभागवनपाल 18-40 वर्षराजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर से या केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से सीनियर सैकण्डरी (10+2) या सरकार द्वारा उसके समतुल्य घोषित परीक्षा उत्तीर्ण।
2.अल्पसंख्यक मामलात विभागछात्रावास अधीक्षक18-40 वर्षकिसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से सीनियर सेकण्डरी या उसके समतुल्य परीक्षा।
और
भारत सरकार के इलेक्ट्रोनिक्स विभाग के नियंत्रणाधीन डिपार्टमेन्ट आफ इलेक्ट्रोनिक्स एकीजिटेशन गवरमेन्ट आफ इंडिया (DOEACC) द्वारा आयोजित “ओ” लेवल या उच्च स्तर सर्टिफिकट
3.राजस्थान लोक सेवा आयोगलिपिक ग्रेड-II18-40 वर्षया
व्यावसायिक प्रशिक्षण योजना के राष्ट्रीय परिषद (नेशनल कॉन्सिल) / राज्य परिषद (स्टेट कॉन्सिल) के अधीन आयोजित Computer operator & Programming Assistant (COPA)/ Data Preparation and computer software (DPCS) कोर्स का प्रमाण पत्र
4.शासन सचिवालयलिपिक ग्रेड-II18-40 वर्षया
एन.आई.ई.एल.आई.टी. नई दिल्ली द्वारा आयोजित कम्प्यूटर संकलाना का प्रमाण पत्र पाठ्यक्रम ।
या
भारत में विधि द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से कम्प्यूटर साइस / कम्प्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा / डिग्री / प्रमाण पत्र
5.राज्य के अधीनस्थ विभाग / कार्यालयकनिष्ठ सहायक18-40 वर्षया
सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एक पॉलिटेक्निक संस्थान से कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा या राजस्थान नॉलेज कॉरपोरेशन लिमिटेड के नियंत्रण में वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा द्वारा आयोजित राजस्थान स्टेट सर्टिफिकेट इन इन्फोरमेशन टेकनोलोजी (RS-CIT) कोर्स का प्रमाण पत्र
6.आबकारी विभागजमादार ग्रेड-II18-40 वर्षकिसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से सीनियर सैकण्डरी या उसके समतुल्य परीक्षा और राजस्थान अधीनस्थ कार्यालय लिपिकवर्गीय सेवा नियम, 1999 में यथा विनिर्दिष्ट कम्प्यूटर अर्हता भूतपूर्व सेना कार्मिक के मामले में रक्षा सेवाओ में नॉन कमीशंड अधिकारी के रैंक का भूतपूर्व सेना कार्मिक
7.पुलिस मुख्यालयकास्टेबल18-24 वर्षमान्यता प्राप्त स्कूल / परीक्षा बोर्ड से सीनियर सेकण्डरी या बारहवी कक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण

आयु :

समान पात्रता परीक्षा (सीनियर सैकण्डरी स्तर) में शामिल पदों की भर्ती के लिये आयु सीमा संबंधित पद से संबंधित सेवा नियमोंमें वर्णित अनुसार होगी संबंधित पद के सेवा नियमों में वर्णित आयु सीमा बिन्दु संख्या 04 पात्रता एवं शैक्षणिक योग्यता के कॉलम 1 संख्या 04 में दर्शाये अनुसार होगी। नोट:- राज्य सरकार ने अधिसूचना दिनांक 23.09.2022 द्वारा विभिन्न सेवा नियमों में संशोधन कर आयु सीमा में छूट दी है इसीअनुसार समान पात्रता परीक्षा (सीनियर सैकण्डरी स्तर) – 2022 में भी आयु सीमा में छूट देय होगी। अधिकतम आयु सीमा में छूट निम्नानुसार देय होगी “The person who was within the age limit on 31.12.2020 shall be deemed to be within the agelimit upto 31.12.2024.”

आवेदन एवं परीक्षा शुल्क जमा कराने एवं ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने की अवधिः

(क) परीक्षा शुल्क राज्य के निर्धारित ई-मित्र कियोस्क, जन सुविधा केन्द्र (CS.C), नेट बैंकिंग, ए.टी.एम कम डेबिट कार्ड एवं क्रेडिट कार्ड कोमाध्यम से दिनांक 12.10.2022 से दिनांक 11.11.2022 को रात्रि 23.59 बजेतकजमा कराया जा सकता है।

(ख) ऑनलाईन आवेदन पत्र दिनांक 12.10.2022 से दिनांक 11.11.2022 को रात्रि 23:59 बजेतक बोर्ड की वेबसाईट पर भरे जा सकते है (इसके उपरांत लिंक निष्क्रिय हो जाएगा। आवेदकों को सलाह दी जाती है कि ऑनलाईन आवेदन की अन्तिम दिनांक का इन्तजार किए बिना समय सीमा के भीतर ऑनलाईन आवेदन करे।

परीक्षा आयोजन:-

समान पात्रता परीक्षा (सीनियर सैकण्डरी स्तर) की परीक्षा बोर्ड द्वारा दिनांक 18.02.2023 19.02.2023, 25.02.2023 एवं 26.02.2023 को आवंटित परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित करवाई जायेगी। इस संबंध में विस्तृत सूचना बोर्ड की वेबसाईट एवं प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अलग से दे दी जायेगी बोर्ड के पास परीक्षा की दिनांक एवं स्थान में परिवर्तन करने का अधिकार सुरक्षित है। यदि परीक्षा एक से अधिक चरणो में आयोजित की जाती है तो समानीकरण (Normalization) की कार्यवाही की जायेगी।

Imp Link :

Official Website Click Here
Official Notification Click Here
Online Form Apply Start12 October 2022
Online form Apply Last Date 11 November 2022
Official Telegram Join Click Here

#Tag : #rsmssb #rssb #CET

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *