Phalodi Satta Bazar: राजस्थान की 7 सीटों पर कौन जीत रहा चुनाव? फलोदी सट्टा बाजार ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी
Phalodi Satta Bazar on Rajasthan upchunav: राजस्थान में 7 सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव के लिए वोटिंग हुई. अब 23 नवंबर को इन सातों सीटों के नतीजे सामने आ जाएंगे. इसी बीच फलोदी सट्टा बाजार का आकलन वायरल हो रखा है
हम आपको बता दें कि नीचे आदिवासी समाचार की भी भविष्यवाणी नीचे दे रखी कौन कौन जीत रहा उसके लिए
Phalodi Satta Bazar on Rajasthanupchunav: राजस्थान में 7 सीटों पर उपचुनाव हो चुका है. अब कयासों के बाजार गर्म हैं. लोग सभी सातों सीटें के लिए अपने- अपने आकलन लगा रहे हैं. इसी बीच फलोदी सट्टा बाजार का आकलन भी वायरल हो रहा है. आइए, जानते हैं कि फलोदी सट्टा बाजार का इन 7 सीटों के नतीजों को लेकर क्या अनुमान है
इन नेताओं की इज्ज़त दांव पर : राजस्थान में 7 सीटों पर हुए उपचुनाव में कई नेताओं की साख दांव पर लगी है.
हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल ने खींवसर से उपचुनाव लड़ा, बेनीवाल खुद नागौर से सांसद हैं. हनुमान के सामने अपना गढ़ बचाने की चुनौती थी.
भजनलाल सरकार के मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे चुके किरोड़ी लाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा ने भाजपा की टिकट पर दौसा से चुनाव लड़ा. इस सीट पर किरोड़ी मीणा की प्रतिष्ठा दांव पर है.
झुंझुनूं से सांसद बृजेंद्र ओला के बेटे अमित ओला ने चुनाव लड़ा. ओला परिवार की तीसरी पीढ़ी चुनावी मैदान में है. इसी सीट से पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा भी चुनावी मैदान में हैं
चौरासी में भारत आदिवासी पार्टी की साख भी दाव पर क्योंकि वहां से सांसद राजकुमार रोत है जो पहले वहां से पहले विधायक भी थे और अब सांसद
सरकार के कामकाज पर लगेगी मुहर
उपचुनाव के नतीजे सरकार के कामकाज पर मुहर लगाएंगे. भाजपा के पास 7 में से मात्र एक सीट थी. सलूंबर से भाजपा विधायक अमृतलाल मीणा के निधन के बाद उनकी पत्नी शांता को पार्टी ने चुनाव लड़ाया है. बाकी 6 सीटों पर भाजपा के पास खोने के लिए कुछ नहीं है. यदि सत्ताधारी दल अधिक संख्या में सीटें जीतता है तो ये विपक्ष के लिए चिंता का कारण बन सकता है.
फलोदी सट्टा बाजार का ये अनुमान
खींवसरः भाजपा (RLP से कड़ा मुकाबला)
रामगढ़ः कांग्रेस
देवली उनियाराः भाजपा
दौसाः भाजपा (कांग्रेस से कड़ा मुकाबला)
चौरासी : BAP
सलूंबरः भाजपा (BAP से कड़ा मुकाबला)
झुंझुनूः भाजपा
आदिवासी समाचार का अनुमान
खींवसरः RLP
रामगढ़ः कांग्रेस
देवली उनियाराः निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा VS BJP ( नरेश की अधिक संभावना )
दौसाः BJP
चौरासी : BAP
सलूंबरः BAP vs BJP कड़ा मुकाबला
झुंझुनूः निर्दलीय प्रत्याशी राजेन्द्र गुड्डा vs कांग्रेस कड़ा मुकाबला
#नरेशमीणा #किरोड़ीलालमीना #kirodilalmeena #Nareshmeena #rajasthanbyelection #hanumanbeniwal