Latest Post

Rajasthan Police CBT Result 2024 Rajasthan CET 12th Level 2024 form Rajasthan CET Senior Secondary form 2024 RPSC RAS Bharti 2024 Notification School Peon new Bharti 2024 form RPSC AEn Requirement 2024 1014 Post SC ST Act supreme court Update Rajasthan mansun Update Aaj ka Bhajan Lal sharma Announcement 29 July Rajasthan BRP Bharti 2024 Notification Rajasthan BSTC Result Check 2024 Rajasthan New Requirement 2024 RPSC Deputy Jailer Notification out BSTC Cut Off Mark 2024 BSTC Answer key 2024

Rajasthan Block Resources Person Bharti 2024 Notification Out District Wise All Rajasthan Direct Job No Exam and No CET Required Important Information Given Below

सामाजिक लेखा परीक्षा, जवाबदेही एवं पारदर्शिता सोसायटी में अंकेक्षण कार्यों के लिए ब्लॉक संसाधन व्यक्तियों के लिए ग्रामीण विकास विभाग (MoRD), भारत सरकार एवं राजस्थान सरकार के दिशा-निर्देश/अनुमोदन अनुसार संविदा मानदेय (मासिक आधारित) पर शर्तों पर एक वर्ष के लिए चयन हेतु निर्धारित प्रपत्र में जिला परिषद स्तर पर ऑनलाईन आवेदन पत्र (Online application) आमंत्रित किये जाते है:

भर्ती के लिए मुख्य शर्तों का सारांश

  1. सेवा का नाम : ब्लॉक संसाधन व्यक्ति (BRP)
  2. मानदेय : 500/- प्रत्ति व्यक्ति प्रति दिवस (सामाजिक अंकेक्षण अवधि के अनुत्तार)
  3. निर्धारित योग्यताएँ :
  • शैक्षणिक : स्नातक
  • तकनीकी/प्रशैक्षणिक : सूचनाप्रौद्योगिक / कम्प्यूटर कार्य में दक्षता एव RKCL द्वारा करवाये जा रहे कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्रमाण पत्र (RSCIT)
  • आयु (आवेदन की अंतिम तिथि पर आयु ) : 21-64 वर्ष अधिकतम

3. आवेदन की अंतिम तिथि : 30.07.2024

आवेदन हेतु दिशा निर्देश :-

  1. ब्लॉक संसाधन व्यक्तियों की चयन प्रक्रिया संपादित करने हेतु सामाजिक विकास विशेषज्ञ एवं अन्य संसाधन व्यक्तियों के चयन संबंधी विनियम 2020 आदेश संख्या 2/2020 एवं संशोधित आदेश संख्या 10/2020 में दिये गये प्रावधानानुसार ऑनलाइन (Online) रीति से पूर्ण पारदर्शिता के साथ अखबार एवं वेवसाईट पर विज्ञप्ति जारी करके केवल ऑनलाइन रीति से ही आवेदन लिये जायेगें।
  2. सभी आवेदको द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्र (Online Application Form) में समस्त वांछित सूचनाएं आवश्यक रूप से अंकित करनी होगी। ऑनलाइन आवेदन भरने से पूर्व सम्बन्धित जिला कार्यालय, जयपुर की वेबसाइट https://jaipur.rajasthan.gov.in/home पर उपलब्ध विस्तृत विज्ञप्ति एवं अन्य आदेशों, दिशा-निर्देशों को ध्यान पूर्वक पढ़ ले तथा इनमें दिये गये निर्देशों को ध्यान में रखते हुए ही आवेदन भरे
  • ऑनलाईन आवेदनः आवेदन पत्र भरने के पश्चात् आवेदन एवं आवेदन शुल्क की फोटोप्रति ई-मेल brpjaipcontractualrecruitment@gmail.com पर, प्रेषित करे।
  • आवेदक द्वारा ऑनलाइन भिजवाये जाने वाले आवेदन पत्र संलग्नकों सहित स्केन कर पीडीएफ फाईल में भेजे। फाईल पांच एमबी से ज्यादा न हो।

परीक्षा शुल्क :-

आवेदक द्वारा आवेदन शुल्क 100/- रू. SSAAT के स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया, सचिवालय शाखा (IFSC code SBIN0031031) के खाता संख्या 38872762396 में Director, SSAAT के नाम से जमा करावे तथा उसकी फोटों प्रति आवेदन पत्र के साथ ई-मेल पर भिजवाये।

अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अति. पिछडा वर्ग के आवेदकों को आवेदन शुल्क में नियमानुसार छूट देय होगी

पात्रता, आयु, शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य शर्ते :

सामाजिक विकास विशेषज्ञ एवं अन्य संसाधन व्यक्तियों व्यक्तियों के चयन संबंधी विनियम 2020 के आदेश क्रमांक एफ 61 (21) SSAAT / नियमावली/23019/7497-7514 दिनांक 12.03.2020 (आदेश संख्या 2/2020) एवं संशोधित विनियम समसंख्यक आदेश क्रमांक 1805 दिनांक 27.11.2020 (आदेश संख्या 10/2020) की पालना की जावे। संसाधन व्यक्तियों के चयन हेतु आवश्यक पात्रता आयु, शैक्षणिक / प्रशैक्षणिक / तकनीकी योग्यताएं निम्नानुसार है, जिनके लिए सोसायटी के विनियमों में वर्णित आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने होगे।

ब्लॉक संसाधन व्यक्तियों के लिए निम्नलिखित अहर्ताएं (Qualifications) होनी आवश्यक है

  1. शैक्षणिक योग्यता पुरूष एवं महिला वर्ग के लिए स्नातक या समकक्ष परीक्षा उतीर्ण
  2. प्रशैक्षणिक / तकनीकी योग्यता RSCIT का या अन्य मान्यता प्राप्त संस्थाओं से सूचना प्रौद्योगिकी/ कम्प्यूटरसंबंधी अन्य उपयुक्त डिप्लोमा/डिग्री/प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया जाना अनिवार्य होगा।
  3. आयु आवेदन की अन्तिम तिथि को आयु 21 वर्ष से 64 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। संसाधन व्यक्ति की 65 वर्ष की आयु तक या राज्य सरकार के नियमों के अनुसार ही सामाजिक अंकेक्षण कार्य करने की पात्रतारहेगी।
  4. आवेदन सिविल सोसायटी / संगठन से होना चाहिए।
  5. आवेदक राजकीय कर्मचारी नहीं होना परन्तु सेवानिवृत राजकीय कर्मचारी पात्र होगे।
  6. आवेदन-कर्ता शारीरिक रूप से स्वस्थ व समर्थ होना चाहिये।

चयन प्रक्रिया :-

1. उपरोक्त सभी आहरताओं के लिए निम्नलिखित दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे :-

(क) संबंधित शिक्षण संस्था के शैक्षणिक / प्रशैक्षणिक /तकनीकी योग्यता परीक्षा की अंकतालिकाएं, प्रमाण पत्र।

(ख) स्व हस्ताक्षरित घोषण पत्र। राजकीय

(ग) चिकित्सा अधिकारी का स्वास्थ्य प्रमाण पत्र

(घ) ( सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत सिविल सेवी संस्थाओं / सिविल सोसायटीसंगठनों/इस कार्य में लगे हुए अन्य विधिक संगठनों के द्वारा जारी किया गया प्रमाण पत्र जिसमें आवेदक द्वारा उक्त अहर्ता स्थापित करने के लिए उसके द्वारा किये गये कार्य एवं उसके पेटे आवेदक को किये गये भुगतान का विवरण अंकित हो।

2. आवेदनकर्ताओं के चयन हेतु आवश्यक होने पर लिखित परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी जिसमें 60% अंक प्राप्त अनिवार्य है

3. आवेदक की संख्या अत्यधिक होने की स्थिति में ही लिखित परीक्षा की जानी अपेक्षित है। अन्यथा आवेदकों की संख्या (पदों की संख्या से तीन गुणा से कम) कम होने पर योग्यता संबंधी मापदण्डों के आधार पर वरियता सूची तैयार कर उपलब्ध पदों के विरूद्ध 1.5 गुणा आवेदकों की वरियता सूची (मेरिट लिस्ट) तैयार की जायेगी।

4. लिखित परीक्षा आयोजित न करने की स्थिति में सभी पदों के न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता वाली परीक्षा में प्राप्ताकों के प्रतिशत एवं उच्चतम प्रशैक्षणिक योग्यता वाली परीक्षा में प्राप्ताकों के प्रतिशत का औसत लिया जाकर उसके आधार पर वरीयता सूची (Merit List) तैयार की जावेगी।

5. आवेदन कर्ता को उसके गृह वाली ग्राम पंचायत (मूल निवास वाली ग्राम पंचायत) का सामाजिक अंकेक्षण कार्य आंवटित नहीं किया जावेगा। इस हेतु आवेदक का मूल निवास प्रमाण-पत्र आधार माना जावेगा।

6. ग्रामीण विकास संबंधी योजनाओं यथा महात्मा गांधी नरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण आदि अन्य योजनाओं के लाभार्थी परिवारों के मुखिया अथवा सदस्यों को प्राथमिकता प्रदान की जायेगी।

7. ग्राम संसाधन व्यक्ति के रूप में तीन सफल सामाजिक अंकेक्षण करने वाले अभ्यर्थी को प्राथमिकता प्रदान की जायेगी।

8. ब्लॉक संसाधन व्यक्तियो के (संविदा कार्मिकों) चयन में राज्य सरकार में प्रचलित आरक्षण / रोस्टर प्रणाली के प्रावधानों की पालना करवाई जावेगी।

9. आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में जिला कार्यक्रम समन्वयक कार्यालय स्तर पर ऑनलाइन प्राप्त किया जावेगा

मेरिट बनाना एवं दस्तावेजों / प्रमाण-पत्रों का सत्यापन

1. दस्तावेजों की सत्यता एवं विधि सम्मतता के लिए आवेदक स्वयं उतरदायी होंगे। इनमें किसी भी प्रकार की अवैधानिकता, अपूर्णता या हेराफेरी के लिये आवेदक को चयन से वंचित करने के अलावा उनके विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जा सकेगी।

2. दस्तावेजों की भौतिक सत्यापन सम्बन्धित चयन समिति द्वारा किया जावेगा और इसके पश्चात् ही अन्तिम वरीयता सूची तैयार की जावेगी। भौतिक सत्यापन का कार्यक्रम सोसायटी की वेबसाइट पर प्रकाशित किया जावेगा। भौतिक सत्यापन हेतु अनुपस्थिति रहे व्यक्ति का नाम यह मानते हुए कि वे इस कार्य हेतु रूचि नहीं रखते हैं वरियता सूची में सम्मिलित नहीं किया जावेगा।

BRP Bharti 2024 जिले वाइज:

जिले का नाम Last Date क्लिक करें
Jaipur 30/07/2024Click Here

Social Media Link :

Telegram join : Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *