Latest Post

Rajasthan panchayat chunav 2025 Date Rajasthan High Court Class IV Exam Date and syllabus Rajasthan Police Constable Result and Cut Off 2025 latest Rajasthan VDO Admit Card 2025 RSMSSB Grade 4 Cut off 2025 Expected Rajasthan 4th Grade Bharti 2025 Cut Off Marks Rajasthan 4th Grade Result and Cut off Rajasthan Patwari Result and cut off 2025 Rajasthan Anganwadi Bharti 2025 form Mega Job Fair in Jaipur 2025 latest How to Earn Money from PhonePe in 2025 – 7 Easy Methods Rajasthan Vidhansabha new Recruitment 2025 Rajasthan 4th grade bharti admit card Exam Schedule RSMSSB JTA Result 2025 Declared – Download Merit List Rajasthan Jail Prahari Result 2025

Rajasthan bharti Application Fees free Officail Notification jari जो स्टूडेंट इस आदेश का इंतजार कर रहे थे आप आदेश आ चुका है आप लोगों के लिए

RPSC,RSMSSB,RAS,SI,LDC, HIGH COURT, Stenographer, 4th Class Bharti, College Librarian, college lecturer, JEn,AEn, Police Constable,CET 12th ,CET Graduation form fee free और भी सभी भर्तियों के लिए आवेदन शुल्क निशुल्क

परीक्षार्थियों को राहत वन टाइम रजिस्ट्रेशन के लिए 600 एवं 400 रुपए शुल्क निर्धारित

प्रदेश के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बार-बार आवेदन शुल्क जमा नहीं कराना पड़ेगा। अब वन टाइम रजिस्ट्रेशन फीस प्रणाली से ही आवेदक सभी परीक्षाओं में बैठ सकेंगे।

राज्य सरकार ने वन टाइम रजिस्ट्रेशन के लिए सामान्य वर्ग, राजस्थान के क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग के आवेदकों के लिए 600 रुपए तथा शेष अन्य श्रेणी के लिए 400 रुपए का शुल्क निर्धारित कर दिया है।

मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने वन टाइम रजिस्ट्रेशन फीस प्रणाली में निर्धारित शुल्क के अनुसार परिपत्र जारी करने के लिए प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है। इससे राजस्थान लोक सेवा आयोग एवं राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन के बाद कोई शुल्क नहीं देना होगा। इससे राज्य सरकार पर लगभग 200 करोड़ रुपए का वित्तीय भार आएगा।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री गहलोत द्वारा वर्ष 2023-24 के बजट में वन टाइम रजिस्ट्रेशन के बाद राज्य द्वारा आयोजित सभी भर्ती परीक्षाओं को निःशुल्क करने की घोषणा की गई थी।

Official Notification जारी यह लो

वर्तमान में आवेदन शुल्क

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्डः

सामान्य वर्ग/क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्गः 450 रुपए

राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के पिछड़ा/एमबीसी/ईडब्ल्यूएसः 350 रुपए

समस्त विशेष योग्यजन/राजस्थान के अनुसूचित जाति/जनजाति वर्गः 250 रुपए

ऐसे अभ्यर्थी जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपए से कम हैः 250 रुपए

राजस्थान लोक सेवा आयोगः

सामान्य/राज्य के क्रीमीलेयर श्रेणी के ओबीसी वर्गः 350 रुपए

राज्य के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के ओबीसी/एमबीसी : 250 रुपए

निःशक्तजन, राज्य के एससी/एसटी वर्गः 150 रुपए

ऐसी जानकारी चाहिए हमारे टेलीग्राम से जुड़े : Click Here

Official Notification : Click Here

जो vacancy इसके चलते अटकी हुई थी वह सभी भर्तियों के नोटिफिकेशन होंगे जारी अगले महीने से सारी जानकारी आपको यहां पर ही देखने को मिलेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *