राजस्थान पशु परिचर परीक्षा में परीक्षात्यों को फ्री रोडवेज की सुविधा मिलेगी इस परीक्षा में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों को निगम की सावधानियां दुर्गा में बसों में परीक्षा तिथि से दो दिन पहले एवं दो दिन बाद तक अपने कोचिंग , घर, रूम से लेकर परीक्षा के अंदर तक जाने के लिए निशुल्क यात्रा मिलेगी यानी कि उसे समय उनका कोई किराया नहीं देना है।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर द्वारा पशु परिचर (Animal Attendant) सीधी भर्ती परीक्षा 2023 का निम्नलिखित कार्यक्रम जयपुर, जालौर, जैसलमेर, अजमेर, कोटा, कोटपुतली-बहरोड, उदयपुर, जोधपुर, बीकानेर, ब्यावर, बाडमेर, भरतपुर, दौसा, डीडवाना-कुचामन, डीग, बूंदी, भीलवाडा, चित्तौडगड, चूरु, अलवर, बांरा, झालावाड, झुझुनू, श्रीगंगानगर, टोंक, राजसमन्द, पाली, नागौर, डूंगरपुर, हनुमानगढ, सीकर, सिरोही, सवाईमाधोपुर जिलों के परीक्षा केन्द्रों पर आयोजन किया जा रहा है, जिसमें लगभग 18.00 लाख उम्मीदवार पंजीकृत
उक्त परीक्षा के सफल आयोजन हेतु निम्नानुसार आदेश प्रसारित किये जाते हैं
1. समस्त मुख्य प्रबन्धकों से अपेक्षा की जाती है कि यात्री सुविधाओं एवं वाहन मरम्मत की आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए यथासम्भव निगम की बसों के ठहराव एवं अतिरिक्त बसों की व्यवस्था स्थाई स्थाई बस स्टेण्ड स्तर पर ही हो, जिससे आगार में उपलब्ध संसाधनों यथा उदघोषणा प्रणाली, बुकिंग विन्डों मानव श्रम आदि का अधिकाधिक उपयोग करते हुए परीक्षार्थियों को बेहतर ढंग से निःशुल्क यात्रा सुविधा उपलब्ध कराई जा सकें
2. उक्त क्रम में आपको निर्देशित किया जाता है कि प्रतियोगी परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थीयो को निगम की साधारण / द्रुतगामी बसों में परीक्षा दिवस से दो दिवस पूर्व व दो दिवस पश्चात् तक अपने निवास स्थल / कोचिंग स्थल / तैयारी स्थल से परीक्षा केन्द्र तक आने-जाने के लिए निःशुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान किया जाना सुनिश्चित करें।
3. अभ्यर्थियों की संख्या के अनुसार अतिरिक्त यात्रीभार उठाने हेतु आवश्यक वाहन संचालन एवं स्टाफ की व्यवस्था करें एवं आगार स्तर पर सभी संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी करते हुए निरीक्षण की भी समुचित व्यवस्था की जावें।
4. परीक्षार्थीयो के आवागमन हेतु संचालित होने वाली अतिरिक्त वाहनों में परीक्षार्थीयो के सुविधार्थ ऑनलाइन आरक्षण की सुविधा की जावें
5. मुख्यालय द्वारा परीक्षार्थीयों को निशुल्क यात्रा सुविधा उपलब्ध करवाये जाने हेतु जारी आदेश क्रमांक एफ.4/ मु./ याता (लेखा-58)/2021/1147 दिनांक 16.04.2021 की पालना किया जाना सुनिश्चित करें
कोई बस वाला यदि कोई नौटंकी करें तो उसकी विडियो बना लो और इस WhatsApp में भेजे आपकी मदद की जायेगी : 8290372359
Official Notice: click Here
Telegram Join : Click here