राजस्थान जलदाय विभाग नई भर्ती 2024 25000 पदों पर मंत्री कन्हैया लाल ने बताया इसी वर्ष होगी भर्ती दसवीं पास पदों पर राजस्थान के युवाओं के लिए खुशखबरी भजन लाल शर्मा सरकार मैं
जलदाय विभाग में होगी 25 हजार कर्मियों की भर्ती
भजनलाल सरकार ने 4 लाख नौकरी देने का वादा किया है। बजट सत्र के दौरान सरकार की ओर से सदन में दावा किया गया कि वह 5 साल में इतनी भर्तियां निकालेगी, वहीं राज्य में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाला है। ऐसे में रोजगार का मुद्दा फिर से तूल न पकड़े, इसके लिए नेता और मंत्री आनेवाले रोजगार और नौकरी की घोषणा कर रहे हैं।
अब जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने जलदाय विभाग में 25 हजार नौकरी निकालने का ऐलान किया है। चौधरी ने बुधवार को डीडवाना जिले के दौरे के दौरान कहा कि जलदाय विभाग जल्द ही 25 हजार कार्मिकों की भर्ती करेगा। इसके लिए हम विज्ञप्ति जारी करने वाले हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने कार्यकाल में 4 लाख नौकरी देने का जो वादा किया है
उसे हम पूरा करेंगे। संविदा कर्मियों को नियमित करने की जो घोषणा की गई है, उसे भी हम पूरा करेंगे। चौधरी ने कहा कि हमारी सरकार जो कहती है वो कार्य पूरा करती है। हमारी सरकार, प्रदेश में सड़कों की स्थिति सुधारने को लेकर गंभीर है। इसके लिए बजट भी आवंटित कर दिया गया है।
Bhajan Lal government has promised to give 4 lakh jobs. During the budget session, the government claimed in the house that it will make so many recruitments in 5 years, while by-elections are going to be held on 6 assembly seats in the state. In such a situation, leaders and ministers are announcing upcoming jobs and jobs so that the issue of employment does not get raised again.
Now Water Supply Minister Kanhaiyalal Choudhary has announced to give 25 thousand jobs in the Water Supply Department. Choudhary on Wednesday in Didwana district During the tour, he said that the water supply department will soon recruit 25 thousand personnel. We are going to issue a notification for this.
He said that the state government has promised to provide 4 lakh jobs in its tenure, we will fulfill it. We will also fulfill the announcement of regularizing contract workers. Choudhary said that our government completes what it says. Our government is serious about improving the condition of roads in the state. Budget has also been allocated for this.Has gone.
जलदाय विभाग भर्ती परीक्षा को लेकर जैसे ही कोई भी खबर आएगी तुरंत आपको यहां मिलेंगी
Education Qualification :
10th पास पदों पर होगी भर्ती और कुछ भर्ती ITI वालों और डिग्री वालो के लिए भी होगी
Official Notification कब तक
Official Notification नए साल में जारी होने की संभावना है
Rajasthan Police Constable Bharti 2024 : Click Here
Telegram Join : Click Here