गेट का परीक्षा परिणाम 16 मार्च को होगा जारी
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानुपर की ओर से आयोजित ग्रेजुएट एप्टीट्यूट टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) का परिणाम 16 मार्च को जारी कर दिया जाएगा। वहीं उम्मीदवार 21 मार्च से स्कोरकार्ड को डाउनलोड कर पाएंगे। इससे पहले आईआईटी कानपुर ने उम्मीदवारों को 25 फरवरी तक आंसर- की पर आपत्ति करने का अवसर दिया था।
आईआईटी का पैनल अब आंसर- की पर आई आपत्तियों की जांच करेगा। जरूरत पड़ने पर ही रिवाइज्ड आंसर की जारी की जाएगी। परीक्षा 4,5, 11 व 12 फरवरी को आयोजित की गई थी। गेट के स्कोर पर आईआईटी के एमटेक प्रोग्राम्स में दाखिला मिलता है। वहीं कई पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग (पीएसयू) भी गेट के स्कोर पर उम्मीदवारों का रिक्रूटमेंट करते हैं। यह परीक्षा सात आईआईटीज के साथ आईआईएससी बेंगलुरु करवाता है। हर साल किसी एक संस्थान को परीक्षा करवाने का दायित्व मिलता है। इस साल आईआईटी कानपुर को गेट करवाने की जिम्मेदारी मिली थी।
official Website | Click Here |
GATE Result | Click Here |
Telegram Join Daily Update | Click Here |
Tag : #GATE #GATEBharti #GATEResult #gatescore