अब बैंक से गरीब लोगों को भी मिल सकेगा लोन बिना गारंटी मोदी सरकार ने किया बड़ा ऐलान उनके जन्मदिन के उपलक्ष पर क्या होगी इसकी शर्तों जाने पूरी जानकारी डिटेल से किसान बेरोजगार या ठेले में काम करने वाले मजदूर सभी ले सकेंगे लोन आसान शर्तों पर मात्र 5% ब्याज दर पर
जन्मदिन पर तोहफा मोदी ने लॉन्च की पीएम विश्वकर्मा योजना
अब 5 फीसदी ब्याज पर बिना गारंटी 3 लाख रुपए तक लोन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने जन्मदिन पर पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों के लिए 13 हजार करोड़ रुपए की पीएम विश्वकर्मा योजना की शुरुआत की। प्रधानमंत्री ने द्वारका में अत्याधुनिक इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर ‘यशोभूमि’ के 5,400 करोड़ रुपए के पहले चरण का उद्घाटन भी किया। इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा, “आज मैं ‘यशोभूमि’ देश के हर श्रमिक, हर ‘विश्वकर्मा’ को समर्पित करता हूँ। इस योजना का लक्ष्य पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों के बनाए गए उत्पादों और सेवाओं की पहुंच और गुणवत्ता को बढ़ाना है।’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टूलकिट ई-बुकलेट के साथ- साथ 18 पारंपरिक कारोबारों को इस योजना में कवर करने वाली 18 स्टॉप शीट का भी अनावरण किया, जिनके श्रमिक योजना के तहत कवर किए गए हैं।
ट्रेनिंग में 500 रु. भत्ता और टूल के लिए वाउचर
योजना 5 साल के लिए है। पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों को पीएम विश्वकर्मा सर्टिफिकेट और आईडी कार्ड के जरिए मान्यता मिलेगी। विश्वकर्मा मित्रों को बिना गारंटी 5% ब्याज पर 3 लाख रुपए का कर्ज दो किस्तों में मिलेगा। प्रशिक्षण में रोज 500 रु. भत्ता और टूलकिट के लिए 15 हजार रु. का वाउचर दिया जाएगा। ब्रांडिंग, पैकेजिंग, मार्केटिंग में सरकार मदद करेगी
18 पारंपरिक क्षेत्रों को दायरे में शामिल किया
बढ़ई (सुधार), नाव निर्माता, अस्त्र बनाने वाले, लोहार, हथौड़ा व टूल किट निर्माता, ताला बनाने वाले, सुनार, कुम्हार, मूर्तिकार (पत्थर तराशने, पत्थर तोड़ने वाले), मोची, राजमिस्त्री, टोकरी/ चटाई / झाड़ निर्माता/जूट बुनकर, गुड़िया- खिलौना निर्माता (पारंपरिक), नाई, माला बनाने वाले, धोबी, दर्जी, मछली पकड़ने का जाल बनाने वालों को दायरे में लिया गया है।
Telegram Join : Click Here
घर बेटे पैसे कमाएं : Click Here