Latest Post

Rajasthan VDO Bharti 2025 850 Post RRB Technician Vacancy 2025 6180 Post Rajasthan High Court Group D Bharti 2025 5670 Posts Rajasthan High Court Driver Bharti 2025 Pre D.El.Ed 2025 Rajasthan Admission Process, College List & Date DLSA Pali Bhrati 2025 Apply Now Rajasthan bijali vibhag New Bharti 2025 How to Earn Money from PhonePe in 2025 – 7 Easy Methods RSMSSB Grade 4 Cut off 2025 Expected RRB NTPC Exam City 2025 Rajasthan high court group d bharti 2025 Rajasthan Patwari Bharti New Exam Date Rajasthan BSTC Result 2025 Out BSTC Result 2025 Out 14 june BSTC Paper 1 June Answer key Download

Rajasthan Block Resource Person Recruitment 2023 राजस्थान ब्लॉक संसाधन भर्ती का 1886 पदों पर नोटिफिकेशन जारी आवेदन शुरू

Rajasthan Block Resource Person Recruitment 2023 राजस्थान ब्लॉक संसाधन भर्ती का 1886 पदों पर नोटिफिकेशन जारी आवेदन शुरू: राजस्थान ब्लॉक संसाधन भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है Rajasthan Block Resource Person Recruitment 2023 Notification, Rajasthan Block Resource Person Bharti 2023, Rajasthan Block Resource Person Vacancy 2023, Rajasthan Block Resource Person Recruitment 2023 Application Form, Rajasthan Block Resource Person Bharti 2023 Pdf राजस्थान ब्लॉक संसाधन भर्ती 2023 के तहत 1886 पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है राजस्थान ब्लॉक संसाधन भर्ती 2023 प्रत्येक जिले के लिए आयोजित की जा रही है यानी प्रत्येक जिले के लिए अलग-अलग नोटिफिकेशन जारी किया जा रहा है और अलग-अलग जिले के लिए पदों का वर्गीकरण भी अलग-अलग जारी किया जा रहा है राजस्थान ब्लॉक संसाधन भर्ती 2023 के तहत पद का नाम ब्लॉक संसाधन व्यक्ति रखा गया है राजस्थान ब्लॉक संसाधन भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं जिसके लिए अंतिम तिथि 30 जुलाई 2023 रखी गई है।

BRP भर्ती के बारे में विज्ञप्ति कब जारी होगी योग्यता क्या होगी आयु सीमा क्या रह जाएगी संपूर्ण जानकारी आपको नीचे दी गई है भर्ती जिले वाइज होगी जैसे-जैसे भर्ती निकलती जाएगी आपको अपडेट मिलती जाएगी इस वेबसाइट पर आप रोजना अपडेट पाने के लिए हमारे टेलीग्राम से भी जुड़ सकते हैं धन्यवाद

BRP Short Information

Recruitment Organization कार्यालय जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलेक्टर
Post Name Block Resource Person ( BRP )
Total Post1886
Salary/ Pay Scale INR 500/- Per Day
Job location District Wise
Application Mode By Email

Rajasthan BRP Recruitment 2023 Application Fees

राजस्थान ब्लॉक रिसोर्स पर्सन भर्ती 2023 के लिए आवेदन शुल्क सामान्य व्यक्तियों के लिए ₹100 रखा गया है इसके अलावा अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है परीक्षा शुल्क SSAAT के स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया, सचिवालय शाखा (IFSC Code SBIN0031031) के खाता संख्या 38872762396 में Director, SSAAT के नाम से जमा करावें तथा उसकी फोटो प्रति आवेदन पत्र के साथ ई-मेल पर भिजवाये।

Rajasthan BRP Recruitment 2023 Age Limit

इस भर्ती परीक्षा के लिए आयु सीमा 21 से 64 वर्ष रखी गई है और अन्य छूट राज्य सरकार के अनुसार दी गई है

Rajasthan BRP Recruitment 2023 Education Qualification

राजस्थान ब्लॉक रिसोर्स पर्सन भर्ती 2023 के लिए शैक्षणिक योग्यता किस से भी न मान्यता प्राप्त संस्थान से सूचना प्रौद्योगिकी कंप्यूटर कार्य में दक्ष omr की सेल द्वारा करवाए जा रही प्रशिक्षण प्रमाण पत्र होना चाहिए

1. शैक्षणिक योग्यता:- पुरूष एवं महिला वर्ग के लिए स्नातक या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण

2. प्रशैक्षणिक/तकनीकी योग्यता– RSCIT का या अन्य मान्यता प्राप्त संस्थाओं से सूचना प्रौद्यागिकी/कम्प्यूटर संबंधी अन्य उपयुक्त डिप्लोमा/डिग्री/प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया जाना अनिवार्य होगा।

Rajasthan BRP Recruitment 2023 Selection Process

आवेदनकर्ताओं के चयन हेतु आवश्यक होने पर लिखित परीक्षा आयोजित की जायेगी, जिसमें 60 प्रतिशत प्राप्तांक अनिवार्य है आवेदक की संख्या अत्यधिक होने की स्थिति में ही लिखित परीक्षा की जानी अपेक्षित है। अन्यथा आवेदको की संख्या (पदों की संख्या से 3 गुणा से कम) कम होने पर योग्यता संबंधी मापदण्डों के आधार पर वरियता सूची तैयार कर उपलब्ध पदो के विरूद्ध 1.5 गुणा आवेदको की वरियता सूची (मेरिट लिस्ट) तैयार की जायेगी लिखित परीक्षा आयोजित न करने की स्थिति में सभी पदो के न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता वाली परीक्षा में प्राप्तांको के प्रतिशत एवं उच्चतम प्रशैक्षणिक योग्यता वाली परीक्षा में प्राप्तांको के प्रतिशत काऔसत लिया जाकर उसके आधार पर वरीयता सूची (Merit List) तैयार की जावेगी

Rajasthan BRP Recruitment 2023 अन्य शर्तें

  1. दस्तावेजों की सत्यता एवं विधि सम्मतता के लिये आवेदक स्वयं उत्तरदायी होगे। इनमें किसी भी प्रकार की अवैधानिकता, अपूर्णता या हेराफेरी के लिये आवेदक को चयन से वंचित करने के अलावा उनके विरूद्व कानूनी कार्यवाही की जा सकेगी।
  2. दस्तावेजों की भौतिक सत्यापन संबंधित चयन समिति द्वारा किया जावेगा और इसके पश्चात् ही अंतिम वरियता सूची तैयार की जावेगी। भौतिक सत्यापन का कार्यक्रम सोसायटी की वेबसाइट पर प्रकाशित किया जावेगा। भौतिक सत्यापन हेतु अनुपस्थित रहे व्यक्ति का नाम यह मानते हुए कि वे इस कार्य हेतु रूचि नहीं रखते है वरियता सूची में सम्मलित नहीं किया जावेगा।
  3. ब्लॉक संधाधन व्यक्तिों की जो संविदा सेवायें लिया जाना प्रस्तावित है वे पूर्णतः अस्थाई तौर पर पर ली जा रही है। भविष्य में किसी भी व्यक्ति द्वारा स्थायीकरण या राजकीय सेवा में लिये जाने बाबत् कोई भी अधिकार या दावा न्यायालय में वाद स्वीकार नहीं किया जावेगा। मासिक संविदा आधारित सेवाओं पर चयनित व्यक्तियों से केवल एक वर्ष का अनुबंध किया जावेगा। अनुबंध अवधि समाप्ति के उपरान्त पुराने अनुबंध की अवधि में वृद्धि नहीं की जावेगी। वरन् सामाजिक अंकेक्षण कार्य के इच्छुक एवं पात्रताधारी/संतोषप्रद कार्य सम्पादन के आधार पर छंटनी की जाकर आगामी 1 वर्ष के लिये नवीन अनुबंध ही किया जावेगा। चयनित व्यक्ति को 100 रूपये के नॉन जुडिशियल स्टाम्प पर अनुबंध पत्र भरना होगा की वे राजकीय सेवा के लिये अपना दावा राज्य सरकार अथवा किसी भी न्यायालय में पेश नही करेगे क्योंकि ये सेवायें पूर्णतः अस्थाई एवं मासिक संविदा आधारित है।
  4. कोई भी आवेदक किसी भी राजनैतिक दल अथवा किसी भी प्रतिबंधित संगठन का सदस्य नहीं होना चाहिए। चयनित व्यक्ति पूर्णतः निष्पक्षता पूर्वक गैर राजनैतिक रूप से सामाजिक अंकेक्षण कार्य सम्पादित करेंगे
  5. उपरोक्त समस्त चयन प्रक्रिया में कोई भी कठिनाई आने पर उसके समाधान करने, कोई विवाद होने पर अंतिम निपटारा करने हेत् समस्त अधिकार इन सवाओं के नियुक्ति प्राधिकारी अर्थात श्रीमान प्रमुख शासन सचिव, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग सह अध्यक्षा, कार्यकारी समिति (EC) SSAAT को प्राप्त होगे।
  6. विवाद की स्थिति में सभी प्रकरणों में न्याय क्षेत्र केवल संबंधित जिला न्यायालय होगे। संलग्न :- जिलों को आवंटित ब्लॉक संसाधन व्यक्तियों की सूची।

How To Apply Rajasthan BRP Recruitment 2023

राजस्थान ब्लॉक रिसोर्स पर्सन भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें इसके लिए आवेदन करने हेतु आवेदन प्रक्रिया यहां पर उपलब्ध करवाई गई है।

  1. राजस्थान ब्लॉक रिसोर्स पर्सन भर्ती के लिए आवेदन करने हेतु सबसे पहले आपको ऑफिशल नोटिफिकेशन को डाउनलोड करना है।
  2. डाउनलोड करने के बाद में ऑफिशल नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़ लेना है
  3. इसके बाद अभ्यर्थी ऑफिशल नोटिफिकेशन में सलंग्न आवेदन पत्र को सही प्रकार के साथ पेपर पर प्रिंट करना है।
  4. इसके पश्चात आपको सभी जरूरी दस्तावेज संलग्न करने हैं।
  5. इसके बाद आवेदन फॉर्म को एक अच्छी क्वालिटी स्कैन करना है और पीडीएफ फाइल में तैयार करना है जिसकी साइज 5 एमबी से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
  6. अब पीडीएफ फाइल को जिले की ईमेल sauditchuru@gmail.com पर अंतिम तिथि से पहले भेजना सुनिश्चित करें।

Rajasthan BRP Bharti imp Link & Date

Districts Name Official Notification
Telegram Join Click Here
Rajasthan Roadways Bharti 2023Click Here
चूरू last Date : 30 July click Here

आप लोगों को बता दे की और जिलों के नोटिफिकेशन भी एक-दो दिनों में जारी हो जाएंगे वह भी आपको यही मिले ge

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *