Latest Post

Rajasthan Police CBT Result 2024 Rajasthan CET 12th Level 2024 form Rajasthan CET Senior Secondary form 2024 RPSC RAS Bharti 2024 Notification School Peon new Bharti 2024 form RPSC AEn Requirement 2024 1014 Post SC ST Act supreme court Update Rajasthan mansun Update Aaj ka Bhajan Lal sharma Announcement 29 July Rajasthan BRP Bharti 2024 Notification Rajasthan BSTC Result Check 2024 Rajasthan New Requirement 2024 RPSC Deputy Jailer Notification out BSTC Cut Off Mark 2024 BSTC Answer key 2024

राजस्थान विधानसभा भर्ती 2023 | Rajasthan Vidhansabha Recruitment 2023 | ड्राइवर और प्रतिवेदक पदों पर | राजस्थान ड्राइवर और प्रतिवेदक पदों पर सीधी भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन जारी अंतिम तिथि 8 जून 2023

आप यदि दोनों भर्तियों में फॉर्म भरना चाहते हो तो ध्यान पूर्वक सारी जानकारी देकर उसके बाद ही फॉर्म भरे

राजस्थान विधान सभा सचिवालय में राजस्थान विधान सभा सचिवालय (भर्ती एवं सेवा की शर्तें) नियम, 1992 के अन्तर्गत निम्नलिखित रिक्त पदों हेतु पात्र अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं:-

राजस्थान विधानसभा वाहन चालक पदों का विवरण इस प्रकार

पदनाम पे मेट्रिक्स लेवलनिर्धारित शैक्षणिक योग्यता व अर्हता रिक्त पद
वाहन चालक L-5 (PB-1 5200-20200 ग्रेड पे 2400/-) आठवीं कक्षा उत्तीर्ण तथा भारी एवम् हल्के वाहन प्रचालन अनुज्ञा पत्र धारक02

राजस्थान विधानसभा प्रतिवेदक पदों पर भर्ती का विवरण इस प्रकार

पदनाम पे मेट्रिक्स लेवलनिर्धारित शैक्षणिक योग्यता व अर्हता रिक्त पद
प्रतिवेद (हिन्दी आंग्ल भाषा) L-12 (PB-2 9300-34800) ग्रेड पे 4800/-) भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण & अशुलिपि में 140 शब्द प्रति मिनट तथा क में 50 शब्द प्रति मिनट08 (06 [हिन्दी] 02 आंग्ल )

आवेदन शुल्क:

श्रेणी अथवा वर्ग

राशि
सामान्य (अनारक्षित) वर्ग के आवेदक हेतु रुपये 600/-
आरक्षित वर्ग के आवेदक हेतु रुपये 400/-
दिव्यांगजन आवेदक हेतु रुपये 400/-

आयु-

दिनांक 01.01.2024 को अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष से कम तथा 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए परन्तु अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति/महिला भूतपूर्व सैनिक आदि वर्गों के अभ्यर्थियों के लिए नियमानुसार छूट होगी विधवा अथवा तलाकशुदा महिला के लिए आयु सीमा का प्रतिबंध लागू नहीं होगा।

आवेदन करने की अंतिम

दिनांक 08.06.2023 है। आवेदन उक्त दिनांक को भारतीय समयानुसार रात्रि 12:00 बजे तक ऑनलाइन स्वीकार किये जाएंगे।

  1. निर्धारित आवेदन पत्र आवेदन पत्र भरे जाने हेतु निर्देश तथा अन्य आवश्यक जानकारियां विधान सभा सचिवालय की वेबसाइट https://assembly.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है। अभ्यर्थी आवेदन करने से पूर्व उक्त निर्देशों का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर अपनी पात्रता की जांच स्वयं करने के उपरांत ही आवेदन करें।
  2. परीक्षा के आयोजन संबंधी अन्य आवश्यक सूचनाएं यथा समय विधान सभा की वेबसाइट पर एवं ऑनलाइन आवेदन करते समय उपलब्ध कराए गये मोबाइल में पर SMS द्वारा प्रसारित की जायेंगी। कृपया इस संबंधमें सजग रहे।
  3. उक्त नियुक्ति प्रक्रिया को बिना कोई कारण बताये किसी भी समय निरस्त करने का अधिकार राजस्थानविधान सभा सचिवालय में निहित है।
  4. उक्त नियुक्ति प्रक्रिया को बिना कोई कारण बताये किसी भी समय निरस्त करने का अधिकार राजस्थान
  5. विधान सभा सचिवालय में निहित है।
  6. आर्यन शुल्क ई-ग्रास (e-GRAS) के माध्यम से ही स्वीकार किया जाएगा। आवेदन शुल्क अप्रतिदेय (Non-Refundable) है।
  7. राजस्थान विधान सभा द्वारा जारी होने वाली समस्त भर्तियों हेतु आवेदन करने पर एकबारीय आवेदन शुल्कदेय होगा।

प्रतिवेदक पदों के लिए सिलेक्शन प्रोसेस

वाहन चालक पदों के लिए सिलेक्शन प्रोसेस

ट्रेड टेस्ट एवं साक्षात्कार की दिनांक तथा स्थान संबंधी सूचना इस सचिवालय की वेबसाइट https://assembly.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध करा दी जाएगी।

ट्रेड टेस्ट एवं साक्षात्कार से संबंधित सभी महत्वपूर्ण सूचनाएं वेबसाइट के अतिरिक्त अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाइन आवेदन करते समय उपलब्ध कराए गये मोबाइल नं. पर SMS द्वारा भी दी जायेगी, अतः अभ्यर्थी द्वारा स्वयं का सही मोबाइल नम्बर उपलब्ध कराया जाना अनिवार्य है।

यदि आप फॉर्म भर रहे हो तो नोटिफिकेशन डाउनलोड करके जरुर पढ़े नोटिफिकेशन आपको नीचे दे रखा है और फॉर्म भरने का लिंक भी आपको दे रखा है और सबसे पहले जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जरूर जुड़े

IMP LINK

oClick Here
Last Date08.06.2023
वाहन चालक pdf Click Here
प्रतिवेदक pdf Click Here
Online Apply Hindi Reporter Click Here
Online Apply English ReporterClick Here
Online Apply Driver Click Here
Telegram JoinClick Here

Youtube Link इस भर्ती के बारे में जानकारी वीडियो के माध्यम से :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *