विग में ब्लूटूथ छिपा कर आए प्रतियोगी परीक्षा देने
पुलिस ने दो परीक्षार्थियों को लिया हिरासत में
आरओ-ईओ भर्ती परीक्षा 2022• रीट में नकल का सरगना रहा तुलछाराम फिर सक्रिय, लेकिन नया पैंतरा भी नहीं चला
विग में ब्लूटूथ लगाकर परीक्षा देने आए तीन परीक्षार्थी गिरफ्तार, जांच में बीप की आवाज से पकड़े गए, तुलछाराम ने रची नकल की साजिश
रीट में चीट की चप्पल पकड़े जाने के बाद अब परीक्षाओं में नकल करने के लिए युवकों ने नकली बालों में डिवाइस लगाने का रास्ता खोज निकाला है। विंग में ब्लूटूथ लगाकर परीक्षा देने पहुंचे तीन परीक्षार्थियों को पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस को नकल के सरगना तुलछाराम की तलाश है।राजस्थान लोक सेवा आयोग के तहत दोपहर की पारी में राजस्व अधिकारी की परीक्षा के दौरान तीन परीक्षार्थियों को नकल के सामान सहित पकड़ लिया गया है। जांगलू गांव के मनोज कुमार बिश्नोई उदयरामसर के शांति देवी प्रशिक्षण संस्थान तथा नयाशहर निवासी महेंद्र ओझा को सेंटर भी उदयरामसर के ही परीक्षा केंद्र मुरली सिंह मेमोरियल पर था। दोनों दोपहर करीब साढ़े तीन बजे राजस्व अधिकारी की परीक्षा देने पहुंचे थे। सेंटर में प्रवेश के दौरान संदेह होने पर पुलिस ने उन्हें गेट पर ही रोक लिया। सूचना मिलने पर एसपी तेजस्वनी गीतम मौके पर पहुंची। चौकाने वाली बात ये है कि दोनों ही अभ्यर्थियों नेविग लगा रखे विग उतारे तो उनमें ब्लूटूथ । यह देख पुलिस में हड़कंप मच गया। सभी सेंटर पर गहनता से चैकिंग की तो नयाशहर के एक सेंटर पर रासीसर निवासी पवन मंडा परीक्षा देते पकड़ा गया। उसने भी विग में डिवाइस लगा रखी थी। तीनों के पास से ब्लूटूथ, बैटरी, कान से मक्खी बरामद हुई है। बता दें आरपीएससी के तहत रविवार को सुबह की पारी में अधिशासी अधिकारी और दोपहर की में राजस्व अधिकारी की परीक्षा थी
बदला नकल का तरीका; रीट में चप्पल और इस बार विग में डिवाइस
दो साल पहले रीट की परीक्षा में चीट की चप्पल पकड़ी गई थी। परीक्षा में नकल करने के लिए अभ्यर्थियों ने ब्लूटूथ डिवाइस लगी चप्पलें और कान में लगाने वाली मक्खी पकड़ी गई थी। क सेंटर संचालक तुलछाराम और उसके गुर्गों ने प्रदेश के कई जिलों में चीट की चप्पल बेची थी। इस मामले में करीब एक दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया गया था, जिसमें परीक्षार्थी भी शामिल थे। इस बार नकल के लिए नया तरीका इस्तेमाल किया गया है। अभ्यर्थियों से प्रारंभिक पूछताछ में कोचिंग सेंटर संचालक तुलछाराम का नाम सामने आया है। उसकी तलाश शुरू कर दी गई है। तीनों परीक्षार्थियों से भी नकल को लेकर पूछताछ की जा रही है।
नकली बालों से सिम, बेटरी, दो सेल मिले, कानों से मक्खी बरामद
उदयरामसर के परीक्षा केंद्रों पर नकली बालों में ब्लूटूथ लगाकर परीक्षा देने पहुंचे दो अभ्यर्थियों को वहां के पुलिस कर्मियों ने ट्रेस किया। जांच के दौरान जब संबंधित अभ्यर्थियो स्क्रीनिंग की रही थी, तब डिवाइस में बीप की आवाज सुन पुलिस कर्मियों ने दोनों आरोपियों की गहनता से जांच शुरू की। उनके बालों को टटोला गया तो वे नकली महसूस हुए। विग उतारने पर पूरे मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने तीन नकली बालों की विग जिसमें मोबाइल सिम, बेटरी, मोबाइल संबंधी उपकरण, दो सेलनुमा यंत्र सहित अन्य उपकरण बरामद किए। एसपी गौतम ने सजगता से कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को सम्मानित करने की घोषणा की है।
पहली में 48.22, दूसरी पारी में 41.62% उपस्थिति
राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से रविवार को राजस्व अधिकारी ग्रेड द्वितीय एवं अधिशासी अधिकारी ग्रेड- चतुर्थ (स्वायत्त शासन विभाग) परीक्षा 2022 का आयोजन किया गया।
अजमेर, अलवर, भरतपुर, बीकानेर, हनुमानगढ़, जयपुर, जोधपुर, कोटा, श्रीगंगानगर, टोंक एवं उदयपुर जिला मुख्यालयों पर यह परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक की पारी में आयोजित की गई। आयोग सचिव एचएल अटल ने बताया कि पहली पारी में पंजीकृत 2 लाख 18: हजार 952 अभ्यर्थियों में से 1 लाख 5 हजार 571 ने परीक्षा दी। जबकि 1 लाख 13 हजार 381 अभ्यर्थी गैरहाजिर रहे। पहली पारी में उपस्थिति 48.22 प्रतिशत रही। इसी तरह दूसरी पारी में पंजीकृत 2 लाख 18 हजार 951 अभ्यर्थियों में से 91 हजार 136 परीक्षा में उपस्थित हुए और 1 लाख 27 हजार 815 गैरहाजिर रहे दूसरी पारी में उपस्थिति 41.62 प्रतिशत रही। अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा आरंभ होने से एक घंटा पहले तक ही प्रवेश दिया गया। इसकारणरविवार सुबह से ही परीक्षा केन्द्रों पर अभ्यर्थियों का जमावड़ा शुरू हो गया। कई परीक्षा केन्द्रों पर अभ्यर्थियों के परिजन दिनभर गर्मी में बाहर इंतजार करते रहे।
RPSC Officail Website : Click Here
EO RO News के लिए जुड़े Telegram : Click Here