Rajasthan Junior Assistant Bharti 2023 Notification, Rajasthan Housing Board bharti 2023 , Rajasthan Junior Stenographer Vacancy 2023 , Rajasthan Housing Board JEn Bharti 2023 Notification जारी जल्दी करें आवेदन
रोजगार • बोर्ड के 53 राजपत्रित अधिकारियों के पद पर आरपीएससी के जरिए होगी भर्ती
हाउसिंग बोर्ड में 258 पदों पर होगी भर्ती, परीक्षा के लिए एजेंसी को किया हायर
बेरोजगार युवाओं के लिए आवासन मंडल में जॉब के नए अवसर खुलने जा रहे हैं। मंडल की ओर से प्रदेश स्तर से सभी जिलों में रिक्त पड़े करीब 311 पदों पर भर्ती की जाएगी। 258 पदों पर भर्ती के लिए एजेंसी हायर करने की प्रक्रिया शुरू कर दी। वहीं शेष 53 पद आरपीएससी के लिए पद भरे जाएंगे। मंडल की ओर से इसके लिए बोर्ड प्रशासन ने एजेंसियों से प्रस्ताव (ईओआई) मांगे हैं। इन भर्तियों के लिए रिटर्न एग्जाम करवाए जाएंगे। इसके अलावा शेष 53 राजपत्रित अधिकारियों के पदों पर भर्ती के लिए प्रस्ताव आरपीएससी को भेज दिया गया है। कर्मचारियों और अधिकारियों की कमी से जूझ रहे राजस्थान हाउसिंग बोर्ड में लंबे अर्से के पश्चात कर्मचारियों की भर्ती होने जा रही है।हाउसिंग बोर्ड चीफ इंजीनियर जीएस बाघेला ने बताया कि बोर्ड में करीब 30 साल कर्मचारियों की भर्ती करने जा रहे है। वर्तमान में करीब 750 स्थायी जबकि 475 अस्थाई (125 रिटायर 250 कॉन्ट्रेक्ट संविदा पर अलग-अलग पदों पर ) कर्मचारी काम कर हैं। बोर्ड ने साल 1992 के बाद से किसी भी पद पर भर्ती नहीं की है
इन पदों पर होगी
258 पदों में से 100 पद जेईएन, 50 जूनियर अकाउंटेंट 50 जूनियर असिस्टेंट, 6 असिस्टेंट प्रोग्राम 18 सूचना सहायक और 34 टाउन प्लानिंग शाखा (ड्राफ्टमैन) की पोस्ट पर भर्ती की जाएगी। वहीं 311 में शेष रहे 53 पदों में से आरपीएससी के माध्यम से 48 प्रोजेक्ट इंजीनियर ( सीनियर) प्रोग्रामर । और 1 असिस्टेंट टाउन प्लान के 4 पदों पर भर्ती करवाई जाएगी।
नोटिफिकेशन कब तक होगा जारी
राजस्थान हाउसिंग बोर्ड भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन अगले महीने जारी कर दिया जाएगा क्योंकि अभी हाल ही में प्लेसमेंट एजेंसी के लिए आवेदन मांगे गए हैं तीसरी बार
Telegram Join : Click Here
Rajasthan Roadways New Vacancy 2023 Click Here