राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा सेकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा का पर्चा लीक जो है आरपीएससी से हुआ है महत्वपूर्ण बड़ी खबर
एसओजी द्वारा
वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा -2022 में
पेपर लीक में की गई कार्यवाही
आज दिनांक 18.04.2023 को प्रातःकाल की गई कार्यवाही के अन्तर्गत वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2022 से सम्बन्धित अभियोग संख्या 227/2022 पुलिस थाना बेकरिया, जिला उदयपुर में निम्नांकित अभियुक्तगण की संलिप्तता पाए जाने पर उन्हें निरूद्ध किया गया एवं अग्रिम कानूनी कार्यवाही की जा रही है :-
1. बाबूलाल कटारा, सदस्य, राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर ।
2. गोपाल सिंह, चालक (ड्राईवर), राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर ।
3. विजय कटारा, क्रम संख्या 1 पर अंकित अभियुक्त का भांजा ।
श्री सत्येन्द्र सिंह, महानिरीक्षक पुलिस, एसओजी के नेतृत्व में, श्री विकास सांगवान, पुलिस अधीक्षक, एसओजी के निकट पर्यवेक्षण में अनुसंधानिक दल द्वारा क्रम संख्या 1 व 2 पर अंकित अभियुक्तगण को अजमेर स्थित उनके निवास स्थलों से दस्तयाब किया गया है।
क्रम संख्या 3 पर अंकित अभियुक्त को बगदारी रामपुर, जिला डूंगरपुर में उसके निवास से श्री अनन्त कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एटीएस उदयपुर द्वारा दस्तयाब किया गया।
उपरोक्त तीनों अभियुक्तगण से गहन पूछताछ की जा रही है एवं परीक्षा प्रश्न-पत्र किस प्रकार सदस्य, राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा अभियुक्त शेर सिंह को दिया गया, इस बारे में पूछताछ की जा रही है।
Official Notice : Click Here
Telegram Join : Click Here
#2nd_ग्रेड_पेपर_लीक मामले मे #RPSC_सदस्य #बाबूलाल_कटारा पर कार्यवाही! साथ ही उनके #भांजे और #ड्राइवर की भी #SOG को पाई गई संलिप्तता!#पुलिस_जांच मे सामने आया है कि शेरसिंह मीणा को पेपर #कटारा जी ने #उपलब्ध करवाया था! #मुख्य_सरगना अभी भी फरार!