हर कॉलेज को मिले 30-30 पद प्रदेश के 7 नए कृषि कॉलेजों के लिए 210 पदों की मंजूरी मिली चतुर श्रेणी कर्मचारी से लेकर सहायक आचार्य तक भर्ती होगी
मुख्यमंत्री बजट घोषणा 2023-24 के तहत प्रदेश के सात जिलों में नए कृषि कॉलेज शुरू करने की घोषणा की गई थी। इन सातों कॉलेजों के लिए कुल 210 पदों की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी गई है। आयुक्तालय ने भी उच्च शिक्षा विभाग ग्रुप – 3 का यह आदेश अपनी वेबसाइट पर साझा किया है। मंजूरी के बाद प्रत्येक कॉलेज को प्राचार्य से लेकर चतुर्थ श्रेणी तक के 30-30 पद मिले हैं। अलवर के माचाड़ी रैणी, चित्तौड़गढ़ के रावतभाटा बेगू, चूरु के तारानगर दौसा के दौसा धौलपुर, जयपुर के मौजमाबाद दूदू और हिंडौन में कृषि कॉलेज खोलने की घोषणा की थी। सभी 7 कॉलेजों के लिए 30-30 पदों की मंजूरी दी गई है। यह पद 29+1 के आधार पर दी गई है। सभी कॉलेजों में वाहन चालक के एक-एक पद यानी कुल 7 पदों पर रेक्सको के माध्यम से भर्ती की जाएगी। आदेश के मुताबिक अधिष्ठाता / प्राचार्य के 7 पद, सह आचार्य के 14, सहायक आचार्य के 70, सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष के 7, निजी सहायक के 7, सहायक लेखाधिकारी द्वितीय के 7, प्रशासनिक अधिकारी के 7, वरिष्ठ सहायक के 7, कनिष्ठ सहायक के 7, फार्म मैनेजर के 7, प्रयोगशाला सहायक के 21, कृषि पर्यवेक्षक के 7, मशीन विद मेन 7 और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के 28 पदों की मंजूरी जारी की गई है।
एक कॉलेज में 30 पदों का वर्गीकरण किस प्रकार होगा
अधिष्ठाता / प्राचार्य का 1, सह आचार्य के 2, सहायक आचार्य के 10. सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष के 1, निजी सहायक 1, सहायक लेखाधिकारी द्वितीय 1 प्रशासनिक अधिकारी 1, वरिष्ठ सहायक 1, वरिष्ठ सहायक 1, कनिष्ठ सहायक 1, फार्म मैनेजर 1, प्रयोगशाला सहायक 3. कृषि पर्यवेक्षक 1, वाहन चालक, मशीन विद मैना, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के 4 शामिल हैं। इसमें चालक रेक्सको के माध्यम से लिए जाएंगे। इस तरह एक कॉलेज में 29 प्लस 1 पद मिला है। खास बात यह है कि प्रत्येक महाविद्यालय में सृजित पद राजसेस सोसायटी के अधीन रहेंगे।
EDUCATION QUALIFICATION
सभी पदों के लिए अलग-अलग जो कहता हूं कि जैसे कि ग्रेजुएशन से लेकर के दसवीं पास तक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की भर्ती दसवीं पास होगी
Age limit : जैसे ही नोटिफिकेशन जारी होगा आपको बता दिया जाएगा यहां पर
राजस्थान के कृषि महाविद्यालय में 210 पदों पर कुल भर्ती होने वाली है यानी कि राजस्थान के बेरोजगारों के लिए खुशखबरी ऐसी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Telegram Join : Click Here
WhatsApp Group join : Click Here
Rajasthan New Vacancy 2023 : Click Here